रवीना की करीबी है अरबाज की दुल्हन, सलमान संग स्पेशल बॉन्ड, तस्वीरें दे रहीं सबूत
एक तस्वीर में रवीना टंडन अरबाज की दुल्हन को गले से लगाए नजर आईं. दोनों की बॉन्डिंग फैंस का दिल जीत रही है.
'मलाइका को छोड़ो मनीषा को पकड़ो', बिहार की रानी को देख पैप्स भूले सब
बच्चन परिवार में चलती है जया की सरकार, ईशान किशन के सवाल पर बोले अमिताभ
ईशान कहते हैं- आपके पास चार ऑप्शन्स हैं. वो आगे कुछ कहते. इससे बहले बिग बी ने उन्हें टोकते हुए कहा कि 'सवाल क्या है'? इस पर ईशान कहते हैं कि 'सवाल बाद में पहले ऑप्शन दूंगा.'
लंदन में अर्जुन-अंशुला ने खूब मस्ती की. दोनों ने क्रिसमस डेकोरेशन और लजीज खाने की फोटोज भी शेयर की हैं.
जाने-माने एक्टर कुशाल टंडन अपने हेक्टिक शिड्यूल से समय निकालकर कश्मीर वेकेशन पर गए हैं. इस दौरान की कुछ फोटोज एक्टर ने सोशल मीडिया पर फैन्स सं
12 साल बड़ी अमृता से सैफ की शादी, सुनकर रोने लगीं शर्मिला, बोलीं- साथ रहो मगर...
सैफ की शादी की बात सुनकर शर्मिला चुप हो गई थीं. तब सैफ बोले- अम्मा. आपका कलर बदल रहा है. आप अलग लग रही हैं. एक्ट्रेस ने सैफ से कहा कि बाद में बात करेंगे.
ईटाइम्स की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि बुधवार को आमिर को मुंबई की एक ज्वैलरी शॉप में स्पॉट किया गया.
अंकिता कहती हैं- मैं तुम्हें पसंद करती हूं. लेकिन किसी को ये कहना कि पांव चाट लीजिए, ये मैं नहीं हूं और इसे एक्सेप्ट नहीं करती. ये बात करने का तरीका नहीं होता.