इस मैच में एल्गर ने टोनी डी जोरजी के साथ 93 रनों की साझेदारी की. इस दौरान टीम इंडिया विकेट के लिए तरस रही थी, तब विराट कोहली ने एक टोटका किया.
कोहली ने स्टम्प पर रखी दोनों गिल्लियों की आपस में बदल दिया. इसके बाद अगले ओवर में जसप्रीत बुमराह ने जोरजी को कैच आउट करवाया.
फिर अपने ही अगले ओवर में बुमराह ने कीगन पीटरसन को क्लीन बोल्ड कर तीसरी सफलता दिलाई. इस दौरान कमेंटेटर भी विराट द्वारा की गई हरकत का जिक्र करते हुए नजर आए.